Pisces Horoscope - मीन राशिफल 2019
मीन राशिफल 2019 साल 2019 की शुरुआत में शनि – धनु राशि, गुरु – वृश्चिक राशि और राहु 6 मार्च, 2019 को मिथुन राशि में रहेगा। वहीं केतु धनु राशि, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर कर 5 नवंबर को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा। ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्त को मार्गी होगा। शनि 30 अप्रैल को वक्री होकर 18 सितंबर को मार्गी होगा। Pisces Domestic Life-पारिवारिक जीवन पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी। इस साल घर शिफ्ट कर सकते हैं या किराए के घर में भी जा सकते हैं। किराए के घर में रहते हैं तो आपका मकान मालिक बदल सकता है। कुछ महत्वपूर्ण नहीं होगा। Pisces Married Life- वैवाहिक जीवन वैवाहिक जीवन भी बहुत बढिया रहने वाला है। मार्च के बाद वैवाहिक सुख में और भी ज्यादा वृद्धि होगी। अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। छोटी-मोटी तकरार हो सकती है लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। Pisces Health- सेहत सेहत को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मार्च से मई के बीच आपको सेहत का थोड़ा ज्...