Posts

Showing posts from December, 2016

Shitala mata ki aarti

Image
शीतला माता जी की आरती  जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता, आदि ज्योति महारानी सब फल की दाता ।  जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ||  रत्न सिंघ्हासन शोभित, श्वेत छात्र भाता, रिद्धि सिद्धि मिल चवर डोलेवे, जगमग छवि छठा ।  विष्णु सेवत ठाढ़े, सेवा शिव धता, वेद पुराण वर्णत, पार  नहीं पता   जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ||  इंद्रा मृदंग बजावत चंद्र वीणा हाथ, सूरज ताल बजावे नारद मुनि गाता  जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता  || घंटा शंख शहनाई बजे मन बता, करे भक्त गन आरती लखि लखि हर्षाता  जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता  || ब्रह्मा रूप वरदानी तुहि तीन काल ज्ञात, भक्तन को सुख देती मातु पिता भरत  जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता  || जो जान ध्यान लगावे प्रेम शक्ति पता, सकल मरोरथ पावे भवनिधि तार जाता  जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता  || रोगों से पीड़ित कोई शरण तेरी आता, कोढ़ी पावे निर्मल काया अँधा नेत्र पता  जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता  || बाँझ पुत्र को पावे दरिद्र काट जाता, ताको भजे जो नहीं सर धुनि प...

Brahma ji ki Aarti

Image
श्री ब्रह्मा जी की आरती  पितु मातु सहायक स्वामी सखा, तुम ही एक नाथ हमारे हो ।  जिनके कुछ और आधार नहीं, तिनके तुम ही रखवारे हो ।  सब भांति सदा सुखदायक हो, दुःख निर्गुण नाशन हारे हो ।  प्रतिपाल करो सिधारे जग को, अतिशय करुणा उर धारे हो ।  भूल है हम तो तुमको, तुम तो हमारी सुधि नाही बिसारे हो ।   उपकरण को कछु अंत नहीं, छीन ही छीन जो विस्तार हो ।  महाराज माह महिमा तुम्हारी, मुझे बिरले बुधवार हो ।  शुभ शांति निकेतन प्रेमनिधि, मन मंदिर के उजियारे हो  इस जीवन के तुम जीवन हो, इन् प्रानन के तुम प्यारे हो ।  तुम सो प्रभु पाए, ' प्रताप हरी', केहि के अब और सहारे हो ।  श्री ब्रह्मा जी की आरती समाप्तम 

Shri Sai Baba ke 11 vachan

Image
श्री साई बाबा की 11 वचन  जो शिरडी में आएगा, आपदा दूर भगाएगा ।  चढे समाधी की सीढ़ी पर, पैरो तले दुःख की पीढ़ी पर ।  त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा ।  मन में रखना दृण विश्वास, करे समाधी पूरी आस ।  मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो।  मेरी शरण आ खली जाए, हो कोई तो मुझे बताये ।  जैसा भाव रहा जिस जान का, वैसा रूप हुआ मेरे मान का ।  आओ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वह नहीं है दूर ।  भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा ।  मुझ में लीं वचन मनन काया, उस का ऋण न कभी चुकाया ।  धान्य धान्य वो भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्ये ।  अनंतकोटी भ्रमांडनायक राजाधीराज योगिराज परमानंद श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साई नाथ महाराज की जय ॥ 

Shri Sai ji ki Aarti

Image
श्री साई जी की आरती  आरती श्री साई गुरुवार की परमानन्द सदा सुरवर की ॥  जाकी कृपा विपुल सुखारी दुःख, शोक, संकट, भयहारी ॥  शिरडी में अवतार रचय चमकार से तत्त्व दिखाया ॥  कितने भक्त शरण में आये वे सुख- शांति निरंतर पये॥  भाव धरे जो मनन में जैसा साई अनुभव हो वैसा॥  गुरु की उदी लगाव तन तो समाधान लाभत उस मनको ॥  साई नाम सदा जो गए उस पर कृपा करत गुरुदेव ॥  राम, कृष्णा, हनुमान रूप  में दे दर्शन जानत जो मन में ॥  विविध धर्म के सेवक आते दर्शन कर इच्छित फल पते ॥  जय बोलो साई बाबा की जय बोलो अवधूतगुरु की ॥  साई की आरती जो कोई गावे घर में बसी सुख, मंगल पावे ॥  अंनन्तकोट, भ्रह्माण्डनायक राजाधिराज, योगिराज ॥  जय जय जय साई बाबा की आरती श्री साई गुरुवार की ॥  श्री साई जी की आरती समाप्तम 

Shri Vishnu ji ki Aarti

Image
श्री विष्णु जी की आरती  ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे, भक्त जनों के संकट, शन में दूर करे।  ॐ जय जगदीश  हरे जो धयावे फल पावे, दुःख बिनसे मन का. सुख सम्पति घर एव, कष्ट मिटे का।   ॐ जय जगदीश श्री हरे   मात पिता तुम मेरे शरण गहुँ में किसकी, तुम बिन और न दूजा अस करूँ में जिसकी ।   ॐ जय जगदीश श्री हरे  तुम पुराण परमात्मा, तुम अंतर्यामी, परब्रह्म परमेश्वर तुम सब के स्वामी ।   ॐ जय जगदीश श्री हरे   तुम करुणा का सागर, तुम पालन करता, मैं मूर्ख खाल कामी, कृपा करो भर्ता।    ॐ जय जगदीश श्री हरे   तुम हो एक अगोचर, सब के प्राणपति, किस विध मिलूं दयामय, तुम मैं कुमति ।    ॐ जय जगदीश श्री हरे दिन बंधू दुःख हारता, तुम रक्षक मेरे, अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा मैं तेरे।     ॐ जय जगदीश श्री हरे  विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा, श्रद्धा भक्ति बढाओ, संतान की सेवा।    ॐ जय जगदीश श्री हरे  श्री विष्णु जी की आरती समाप्तम