Shri Sai Baba ke 11 vachan
श्री साई बाबा की 11 वचन
- जो शिरडी में आएगा, आपदा दूर भगाएगा ।
- चढे समाधी की सीढ़ी पर, पैरो तले दुःख की पीढ़ी पर ।
- त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा ।
- मन में रखना दृण विश्वास, करे समाधी पूरी आस ।
- मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो।
- मेरी शरण आ खली जाए, हो कोई तो मुझे बताये ।
- जैसा भाव रहा जिस जान का, वैसा रूप हुआ मेरे मान का ।
- आओ सहायता लो भरपूर, जो माँगा वह नहीं है दूर ।
- भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा ।
- मुझ में लीं वचन मनन काया, उस का ऋण न कभी चुकाया ।
- धान्य धान्य वो भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्ये ।
अनंतकोटी भ्रमांडनायक राजाधीराज योगिराज परमानंद श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साई नाथ महाराज की जय ॥
Comments
Post a Comment