Shree Ganga Mata ji ki Aarti

श्री गंगा जी की आरती 

Shree Ganga Mata ji ki Aarti in hindi lyrics, online Shree Ganga Mata ji ki Aarti, download Shree Ganga Mata ji ki Aarti, aarti collection in hindi lyrics

ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता । 
जो नर तुम को ध्याता, मन वांछित फल पाता ॥ 
ॐ जय गंगे माता
चन्द्र सी ज्योति तुम्हारी, जल निर्मल आता ।  
शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता ॥ 
ॐ जय गंगे माता 
पुत्र सागर के तारे, सब जग के ज्ञाता । 
कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुखदाता ॥ 
ॐ जय गंगे माता 
एक ही बार जो तेरी शरणागति आता । 
यम की त्रास मिटाकर, परम गति पाता ॥ 
ॐ जय गंगे माता 
आरती मात तुम्हारी जो नर नित गता । 
दास वही सजह में मुक्ति को पाता ॥ 
ॐ जय गंगे माता 

श्री गंगा जी की आरती समाप्तम 

Comments

Popular posts from this blog

20 Lord Murugan Adbhut HD Pictures and Wallpapers

26 Lord Ayyappa HD God Wallpapers and Images

10+ God Karuppasamy Adbhut Photos in HD