Indian air force attack on pakistan
भारतीय वायुसेना ने किया पाकिस्तान पर अटैक India Air Force Surgical Strike 2 पुलवामा हमले के बाद भारत ने अपने सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी थी। भारत ने पुलवामा में CRPF जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक रात में करीब साढ़े तीन बजे वायुसेना ने एलओसी के पास पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम बरसाए। वहीं पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने आरोप लगाया था कि IAF ने सीमा का उल्लंघन किया है। भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट ने पंजाब के आदमपुर से टेकऑफ किया था। फाइटरजेट पीओके के साथ ही पाकिस्तान के 50 किमी अंदर तक घुस गए। उन्होंने बालाकोट , चकोटी , मुजफ्फराबाद में जैश - ए - मोहम्मद के ठिकाने तबाह कर दिए। बताया जाता है कि आईएसआई ...