Navratri bhajan in hindi, Top Navratri Songs with lyrics, Durga maa ke bhajan collection
Navratri bhajan with lyrics, Durga maa ke bhajan collection माता वैष्णो के आए नवरात्रे Bhajan by Narender Chanchal With Lyrics ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी bhajan by narender chanchal मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी माता वैष्णो के आए नवरात्रे। माता वैष्णो के आए नवराते नी शेरावाली माँ के आए नवरात्रे। दिल नाचता ख़ुशी से मेरा नी, मेरा नी माता वैष्णो के आए नवरात्रे॥ मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी माता वैष्णो के आए नवराते। फूल श्रद्धा के होएंगे जब अर्पण, शुद्ध होएगा रे मनवा का दर्पण। जब चरणों में झुकेगी यह भावना, हो जाएगी रे पूरी मनोकामना। होगा जिंदगी में नया सवेरा नी, सवेरा नी माता वैष्णो के आए नवराते॥ मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी माता वैष्णो के आए नवरात्रे। शुद्ध भाव की जगेगी जब ज्योति, माँ ममता के देगी हमें मोती। गंगा भवनों में भक्ति की बहेगी, आस कोई ना अधूरी यहाँ रहेगी। मिट जायेगा दुखो का अन्धेरा नी, अन्धेरा नी माता वैष्णो के आए...