Navratri bhajan in hindi, Top Navratri Songs with lyrics, Durga maa ke bhajan collection
Navratri bhajan with lyrics, Durga maa ke bhajan collection
माता वैष्णो के आए नवरात्रे Bhajan by Narender Chanchal With Lyrics
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी bhajan by narender chanchal
मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी
माता वैष्णो के आए नवरात्रे।
माता वैष्णो के आए नवराते नी
शेरावाली माँ के आए नवरात्रे।
दिल नाचता ख़ुशी से मेरा नी, मेरा नी
माता वैष्णो के आए नवरात्रे॥
मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी
माता वैष्णो के आए नवराते।
फूल श्रद्धा के होएंगे जब अर्पण,
शुद्ध होएगा रे मनवा का दर्पण।
जब चरणों में झुकेगी यह भावना,
हो जाएगी रे पूरी मनोकामना।
होगा जिंदगी में नया सवेरा नी, सवेरा नी
माता वैष्णो के आए नवराते॥
मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी
माता वैष्णो के आए नवरात्रे।
शुद्ध भाव की जगेगी जब ज्योति,
माँ ममता के देगी हमें मोती।
गंगा भवनों में भक्ति की बहेगी,
आस कोई ना अधूरी यहाँ रहेगी।
मिट जायेगा दुखो का अन्धेरा नी, अन्धेरा नी
माता वैष्णो के आए नवराते॥
मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी
माता वैष्णो के आए नवरात्रे।
माँ सन्मुख देगी हमें दर्शन
फल भक्तों को देगा यह अर्चन।
शीश निष्ठा से जो भी झुकाएंगे
काज सबके ही सिद्ध हो जाएंगे।
टूट जाएगा मुसीबतों का घेरा नी, घेरा नी
माता वैष्णो के आए नवरात्रे॥
मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी
माता वैष्णो के आए नवराते।
माता वैष्णो के आए नवरात्रे नी
शेरावाली माँ के आए नवरात्रे।
दिल नाचता ख़ुशी से मेरा नी, मेरा नी
माता वैष्णो के आए नवरात्रे॥
मालिने बनादे एक सेहरा नी, सेहरा नी
माता वैष्णो के आए नवरात्रे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाणा ऐ।
चल मेरे नाल तेनू
घर लैके जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी-च
तेनू माँ बिठाना ऐ।
चल मेरे नाल तेनू
घर लैके जाणा ऐ॥
दिल वाली पालकी-च
मेरेयाँ हथां विच
खाली माँ लकीरां ने।
तेरेयाँ हथां विच
सब दीया तकदीरां ने॥
सुतेयाँ नसीबां नू वि
अज माँ जगाणा ऐ।
चल मेरे नाल तेनू,
घर ले के जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाना ऐ।
दिल वाली पालकी-च
बच्चेयाँ दे नाल दाती,
रुसना नहीं चाहिदा।
आपने प्यारेयाँ नू
लारा नहीं लाईदा।
कौन जाने दाती असाँ
रहणा है के जाना ऐ।
चल मेरे नाल तेनू
घर ले के जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाणा ऐ।
दिल वाली पालकी-च
जन्मा दे प्यासे मेरे नयन
माँ दीदार दे।
तेरे हाथ डोरी साडी
डोब दे या तार दे॥
दिल वाला हाल असाँ,
तेनू ही सुनाना ऐ।
चल मेरे नाल तेनू,
घर ले के जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाना ऐ।
दिल वाली पालकी-च
चंचल ऐह दुःख सारे
तेरे अगे कह के।
तेरे चरणा दे विच
अम्मीये नी बैय (बैठ) के॥
खुद वी मैं रोना ए,
तेनू वि रौवाणा ऐ।
नी चल मेरे नाल तेनू,
घर ले के जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाना ऐ।
दिल वाली पालकी-च
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाणा ऐ।
चल मेरे नाल तेनू
घर लैके जाणा ऐ॥
दिल वाली पालकी-च
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Dil wali Palki ki ch bhajan with lyrics by narender chanchal
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाणा ऐ।
चल मेरे नाल तेनू
घर लैके जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी-च
तेनू माँ बिठाना ऐ।
चल मेरे नाल तेनू
घर लैके जाणा ऐ॥
दिल वाली पालकी-च
मेरेयाँ हथां विच
खाली माँ लकीरां ने।
तेरेयाँ हथां विच
सब दीया तकदीरां ने॥
सुतेयाँ नसीबां नू वि
अज माँ जगाणा ऐ।
चल मेरे नाल तेनू,
घर ले के जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाना ऐ।
दिल वाली पालकी-च
बच्चेयाँ दे नाल दाती,
रुसना नहीं चाहिदा।
आपने प्यारेयाँ नू
लारा नहीं लाईदा।
कौन जाने दाती असाँ
रहणा है के जाना ऐ।
चल मेरे नाल तेनू
घर ले के जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाणा ऐ।
दिल वाली पालकी-च
जन्मा दे प्यासे मेरे नयन
माँ दीदार दे।
तेरे हाथ डोरी साडी
डोब दे या तार दे॥
दिल वाला हाल असाँ,
तेनू ही सुनाना ऐ।
चल मेरे नाल तेनू,
घर ले के जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाना ऐ।
दिल वाली पालकी-च
चंचल ऐह दुःख सारे
तेरे अगे कह के।
तेरे चरणा दे विच
अम्मीये नी बैय (बैठ) के॥
खुद वी मैं रोना ए,
तेनू वि रौवाणा ऐ।
नी चल मेरे नाल तेनू,
घर ले के जाना ऐ॥
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाना ऐ।
दिल वाली पालकी-च
दिल वाली पालकी विच
तेनू माँ बिठाणा ऐ।
चल मेरे नाल तेनू
घर लैके जाणा ऐ॥
दिल वाली पालकी-च
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी bhajan by narender chanchal
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगीज्योत जगा के, सर को झुका के
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
मनाऊंगी, मैं आउंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
ज्योत जगा के, सर को झुका के
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
संतो महंतो को बुला के
घर में कराऊं जगराता
सुनती है सब की फ़रियादे,
मेरी भी सुन लेगी माता
झोली भरेगी, संकट हरेगी
भेटा गाऊँगी, मैं मनाऊंगी,
मैं आऊँगी, मै गाऊँगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
दिल से सुनो शेरा वाली माँ,
खड़ी मैं बन के सवाली।
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ,
गोद है लाल से खाली।
कृपा करो, गोदी भरो
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटें गाऊँगी
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ,
और गुफा तेरी न्यारी
भाग्य विधाता ज्योता वाली माँ,
कहती है दुनिया सारी
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी
मनाउंगी, मैं आउंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
कृपा करो वरदानी माँ,
छाया है गम का अँधेरा
तेरे बिना मेरा कोई ना,
मुझ को भरोसा है तेरा
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी
माँ मुरादे पूरी करदे मै हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे मै हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे, मै हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे
माँ मुरादे पूरी करदे
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं।
माता जिनका नाम पुकारे,
किस्मत वाले होतें हैं॥
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
ऊँचे परबत पे रानी माँ ने
दरबार लगाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का।
रस्ता देख रही है माता,
अपनी आँख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोंका
यह संदेसा लाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
कहते जाओ, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
कहते जाओ, जय माता दी
जय माता दी, कहते जाओ,
आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो
अपने पाँव के छालो को।
जिस ने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते है।
रोते रोते आते है,
हँसते हँसते जाते है।
मै भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
मै भी तो एक माँ हूँ माता,
माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने।
उस का खून मै देखूं कैसे,
जिस को दूध पिलाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है। – ४
ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी।
ओ सारे बोलो, जय माता दी।
जय माता दी, जय माता दी।
वैष्णो रानी, जय माता दी।
अम्बे कल्याणी, जय माता दी।
माँ भोली भाली, जय माता दी।
माँ शेरों वाली, जय माता दी।
झोली भर देती, जय माता दी।
संकट हर लेती, जय माता दी।
ओ जय माता दी, जय माता दी॥
जय माता दी…..
जय माता दी…..
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
मनाऊंगी, मैं आउंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
ज्योत जगा के, सर को झुका के
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
संतो महंतो को बुला के
घर में कराऊं जगराता
सुनती है सब की फ़रियादे,
मेरी भी सुन लेगी माता
झोली भरेगी, संकट हरेगी
भेटा गाऊँगी, मैं मनाऊंगी,
मैं आऊँगी, मै गाऊँगी,
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
दिल से सुनो शेरा वाली माँ,
खड़ी मैं बन के सवाली।
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ,
गोद है लाल से खाली।
कृपा करो, गोदी भरो
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटें गाऊँगी
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ,
और गुफा तेरी न्यारी
भाग्य विधाता ज्योता वाली माँ,
कहती है दुनिया सारी
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी
मनाउंगी, मैं आउंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
कृपा करो वरदानी माँ,
छाया है गम का अँधेरा
तेरे बिना मेरा कोई ना,
मुझ को भरोसा है तेरा
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी
माँ मुरादे पूरी करदे मै हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे मै हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे, मै हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
माँ मुरादे पूरी करदे
माँ मुरादे पूरी करदे
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है bhajan by narender chanchal
माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं।
माता जिनका नाम पुकारे,
किस्मत वाले होतें हैं॥
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
ऊँचे परबत पे रानी माँ ने
दरबार लगाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का।
रस्ता देख रही है माता,
अपनी आँख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोंका
यह संदेसा लाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
कहते जाओ, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
कहते जाओ, जय माता दी
जय माता दी, कहते जाओ,
आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो
अपने पाँव के छालो को।
जिस ने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते है।
रोते रोते आते है,
हँसते हँसते जाते है।
मै भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
मै भी तो एक माँ हूँ माता,
माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने।
उस का खून मै देखूं कैसे,
जिस को दूध पिलाया है॥
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।
जय माता दी।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है। – ४
ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी।
ओ सारे बोलो, जय माता दी।
जय माता दी, जय माता दी।
वैष्णो रानी, जय माता दी।
अम्बे कल्याणी, जय माता दी।
माँ भोली भाली, जय माता दी।
माँ शेरों वाली, जय माता दी।
झोली भर देती, जय माता दी।
संकट हर लेती, जय माता दी।
ओ जय माता दी, जय माता दी॥
जय माता दी…..
जय माता दी…..
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment